मेरठ, प्रेमशंकर। मौजूदा समय में कोरोना का सबसे ज्यादा असर झेल रहे व्यापारी वर्ग की अपनी कई समस्याएं है। इन समस्याओं को लेकर तमाम व्यापारी संगठन अपनी आवाज़ उठा रहे है।
गौरतलब है कि कोरोना ने न सिर्फ आम लोगों को अपना निशाना बनाया है बल्कि व्यापार को भी बड़ी चोट दी है। ऐसे में व्यापारियों की व्यथा सुननें वाला कोई नज़र नही आ रहा है। इनकी आवाज़ को बुलंद करनें का बीड़ा उठाया है राष्ट्रसेवा ने। शनिवार को नीरज कौशिक महामंत्री शिवाजी रोड व्यापार संघ छिपी टैंक ने अपने संगठन के व्यापारियों की आवाज़ उठाई।
कुछ सवालः नीरज कौशिक, महामंत्री शिवाजी रोड व्यापार संघ छिपी टैंक ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अपना पक्ष रखा, देखें वीडियो