मेरठ, प्रेमशंकर। प्रदेश सरकार ने व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत देते हुए रविवार को जारी बाज़ार बंदी समाप्त करने के आदेश दिये। इसको लेकर व्यापारियों में खुशी नज़र आ रही है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से व्यापारी यह मांग उठा रहे थे कि रविवार की बाज़ार बंदी समाप्त की जाए और साप्ताहिक बंदी लागू की जाए। शुक्रवार को योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए व्यापारियों को राहत दी और रविवार की बाज़ार बंदी को समाप्त कर दिया। बताते चलें कि राष्ट्र सेवा ने व्यापारियों के लिए मुहिम चला रखी है जिसमें सबसे पहला मुद्दा ही यह था, अब व्यापारियों की मांग मान ली गई है। इसको लेकर व्यापारियों में खुशी नज़र आ रही है। महापालिका बाज़ार के महामंत्री शकील अहमद नें भी इसपर अपना पक्ष रखा।
कुछ सवालः प्रदेश के व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत, रविवार की बाज़ार बंदी समाप्त, शकील अहमद, महामंत्री महापालिका बाज़ार मेरठ ने रखा अपना पक्ष, देखें वीडियो